Sunday, 6 August 2017

जयपुर

जयपुर --मध्ययुगीन भारत का पहला योजनाबद्ध शहर है यह पिंक सिटी के नाम से भी प्रसीद है पुराने शहर में तीन मुख्य आकर्षण हैं। हवा महल ,सिटी पैलेस  और जंतर मंतर


सिटी पैलेस 

सिटी पैलेस को विद्याधर भट्टाचार्य और सर सैमुअल स्विंटन जैकब ने डिजाइन किया था इसका निर्माण महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने करवाया था  पैलेस में किसी भी प्रवेश द्वार के माध्यम से पहुँचा जा सकता है। त्रिपोलिया गेट (Tripolia Gate) शाही परिवार (Royal Family) के लिए आरक्षित है 





हवा महल 
जयपुर के बडी चौपड़ पर स्थित लाल और गुलाबी बलुआ पत्थरों से बना, हवा महल राजपूतों की शाही विरासत, वास्तकुला और संस्कृति का अद्भुत मिश्रण है। हवा महल को “पैलेस ऑफ विंड्स” भी कहा जाता है इस पांच मंजिला इमारत में 953 झरोखें हैं, हवा महल की खास बात यह है कि यह दुनिया में किसी भी नींव के बिना बनी सबसे ऊंची इमारत है।हवा महल का निर्माण महाराजा सवाई जय सिंह के पोते सवाई प्रताप सिंह ने सन् 1799 में कराया था।




बिरला मंदिर 
जयपुर मे है तो अपने दिन की शुरुआत सफ़ेद संगमरमर से बने भगवान विष्णु को समर्पित बिरला मंदिर से करे -इसे लक्ष्मी नारायण मंदिर भी कहा जाता है मंदिर के बिलकुल सामने है मोती डूंगरी पैलेस



आमेर का क़िला


जलमहल

जल महल एक पांच मंजिला, लाल बलुआ पत्थर से र्निर्मित महल है, पांच मंजिलों में एक चार मंजिलें पानी में डूबी हुई है और आप केवल इसकी पांचवी मंजिल ही देख सकते हैं। महल की छत पर एक बगीचा है जिसे चमेली बाग कहते हैं इस महल में पर्यटकों को जाने की अनुमति नहीं है



जंतरमंतर
महाराजा जयसिंह ने इसका निर्माण 1727- 1794  में करवाया था



छतरी 


अल्बर्ट म्यूजियम 

अल्बर्ट हॉल वास्तुकला की इंडो सार्केन शैली को प्रदर्शित करता है राम निवास गार्डन के पास है -यहाँ आप लाखों साल पुरानी मम्मी को देख सकते है 



चिड़ियाघर 

जयपुर प्राणी उद्यान महाराजा सवाई प्रताप सिंह द्वारा वर्ष 1868 में बनाया गया था। उद्यान को 1877 में जनता के लिए खोला गया था। 

 

गोलचा गार्डन    


विधियाधर गार्डन 

यह उद्यान 1988 में जयपुर के मुख्य वास्तुकार विद्याधर भट्टाचार्य की स्मृति में बनाया गया था। झीलों, फव्वारों, फूलों भित्ति चित्रों मुगल और राजपूत वास्तुकला का एक अनूठा मिश्रण,  दर्पण की नक्काशी प्रदर्शित करता है 

इसके इलावा जयगढ़ क़िला , नाहरगढ़ क़िला  ,रानी का बाग़ , गलता मंदिर , जगत मंदिर , चाँद बोडी, राजमंदिर सिनेमा   भी देखे -जयपुर मैं प्याज कचोरी , दाल भाटी ,मावा कचोरी , मसाला चाय , पान का आनंद ले I वाइट मेटल , लेहरिया कपडे , रजिस्थानी पगड़ी ,लाख की चुडिया , खरीदे  

जोहरी बाजार का लक्ष्मी मिष्ठान भंडार नाश्ते के लिए ,टोंक रोड पर टाइगर ट्रेल राजस्थान के  मांसाहारी खाने के लिए ,जोहरी बाज़ार शॉपिंग के लिए प्रसिद्द है

1 comment:

  1. जयपुर के दर्शनीय स्थल में सबसे बेहतरीन है हवा महल. और अधिक जानने के लिए क्लिक करें - जयपुर दर्शनीय स्थल

    ReplyDelete

TAMIL NADU - TOURIST PLACES

  TAMIL NADU - TOURIST PLACES  Historical and Cultural Sites: Mahabalipuram: Kanchipuram: Madurai: Thanjavur:---Brihadeeswarar Templ...