Tuesday, 21 May 2024

चंडीगढ़-चंडी मंदिर

 


लोक मान्यता अनुसार शिवालिक पहाड़ियों के बीच बसे प्राचीन चंडी मंदिर का इतिहास 5000 साल पुराना है ।कहा जाता है कि वनवास के दौरान यहां पर पांडव रुके थे  और अर्जुन ने इस स्थान पर अपनी तपस्या से देवी  का आशीर्वाद लेने के लिए उनकी पूजा की थीऔर युद्ध में विजय का वारदान हासिल किया था

मंदिर के इतिहास के बारे में बताते हुए मंदिर प्रबंधक  कहती है कि लोक कथाओं के अनुसार यहां पर एक साधु तप किया करते थे। वर्षों की तपस्या के बाद उन्हें एक मूर्ति मिली जो मां दुर्गा की थी।साधु ने यहां पर घास, मिट्टी और पत्थर से मां का एक छोटा मंदिर बनाया और उसे चंडी मंदिर नाम दिया।


 अब मां की सेवा और देखभाल पूर्वज साधु महात्माओं की 62वीं पीढ़ी कर रही है। आधुनिक समय में भारत के राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने मंदिर का दौरा किया और मंदिर के नाम पर चंडीगढ़ का नाम रखा।



 इस मंदिर में देवी चंडी अपने भव्य रूप में स्थापित हैं। देवी  सिंह पर सवार हैं और महिषासुर दानव का नाश का दृश्य बनाया गया है


https://pathankotthirdeye.blogspot.com/2024/02/blog-post.html

No comments:

Post a Comment

TAMIL NADU - TOURIST PLACES

  TAMIL NADU - TOURIST PLACES  Historical and Cultural Sites: Mahabalipuram: Kanchipuram: Madurai: Thanjavur:---Brihadeeswarar Templ...