मदुराई से आप केवल सड़क मार्ग से ही आप कोडाइकनाल पहुंच सकते है मदुराई शहर मे तीन बस स्टेशन है यदि आप कन्याकुमारी यां रामेश्वरम की यात्रा करना चाहते है तो अलग बस स्टैंड से बस मिलेगी -कोडाईकनाल के लिए अलग बस स्टैंड से -सीजन मे टूरिज्म की बस भी चलती है -बस सुबह ५ बजे से शुरू हो जाती है -रास्ता तो केवल 116 किलोमीटर है परन्तु single road है वो भी हिल्ली एरिया तो समय ज्यादा लगता है

in the year of 1845.ब्रिटिश मिशनरी ने इसे खोजा था
ला सलेथ चर्च - गेट पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर इस चर्च का इतिहास अंकित है नीले आसमान के नीचे नीले रंग से रंगे इस चर्च कीख़ूबसूरती हरियाली वादियों मे एक खूबसूरत नज़ारा पेश करती है डिस्प्ले बोर्ड अनुसार एक फ्रेंच मशीनरी ने दुःख के समय मन्नत मांगी थी
कोडईकनाल शहर का दिल है यहाँ की झील - 3 मीटर की गहराई वाली तारे के आकार की कृत्रिम झील 1863 में बनाई गई थी, झील में प्रवेश शुल्क नहीं है। आप सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे के बीच यहाँ आ सकते हैं।
झील के पास कोडईकनाल बोट क्लब भी है। आप यहाँ बोटिंग कर सकते है यहाँ घर में बनी चॉकलेट, गरमागरम चाय, स्नैक्स और कपड़े उपलब्ध हैं।
ग्रेनाइट की यह चट्टानें 400 feet हाइट की है इसके लिए आपको एंट्री टिकट लेनी है कैमरा का टिकट अलग से देना होगा इस व्यू पॉइंट के पास तीन विशाल हाथियों की मूर्तियां लगायी गयी है
हमारा अगला डेस्टिनेशन था सुसाइड पॉइंट -राजकपूर की प्रसीद फिल्म बॉबी का क्लाइमेक्स यहाँ शूट किया गया था -जिस सीन मे हीरो ऋषि कपूर तथा डिंपल कवाडिया गहरी नदी मे कूद जाते है -धीरे धीरे यहाँ इतने प्रेमी जोड़ो ने सुसाइड की जगह नाम ही सुसाइड पॉइंट रख दिया -आज यहाँ मार्कीट है सुरक्षा कारणों से इस पॉइंट को जाली से बंद कर दिया गया है
No comments:
Post a Comment