Tuesday 30 April 2024

श्री खाटू श्याम जी

 निशान यात्रा में झूमते  भक्-भगवान खाटू श्याम की जयकार करते हुए तंग गलियों से गुजरते हुए आनंद मे खो जाते है  और  दर्शन की अभिलाषा मे  मस्ती से मुख्य मंदिर की तरफ़ बढ़ते जाते है




खाटू श्याम जी का nearest रेलवे स्टेशन रींगस है  दिल्ली से Sainik Express,

Daurai Special ,Ajmer Jan Shatabdi Express, ट्रैन है जो  5 hours लेती है

 बेस्ट ट्रैन है  Chetak Express  जो  8 बजे चलती है रात 11. 30 बजे पंहुचा देती है



पंजाब से अंबाला के पास से नेशनल हाईवे 52 fastest route हैं  अम्बाला से जाते है तो पहले आप झुनझुनु -बसाऊ ,मंडावा चूरू ,नवलगढ़ ,सालसर बालाजी  दर्शन कर भी खाटू श्याम पहुँच सकते है यहाँ 35 के आसपास धर्मशाला है जहाँ आप फ़ोन पर भी बुकिंग करवा सकते है 300 रुपए से  2000 तक आप सिंगल bed से लेकर 4 बेड रूम तक ले सकते  है









old shyamkund 



New shayam kund 

यह मंदिर 1027 ई॰ में रूपसिंह चौहान और नर्मदा कँवर द्वारा बनाया गया। इस मंदिर में भीम के पौत्र और घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक के सिर की पूजा होती है। जबकि बर्बरीक के शरीर की पूजा हरियाणा के हिसार जिले के एक छोटे से गांव स्याहड़वा में होती है।

हिन्दू धर्म के अनुसार, खाटू श्याम जी ने द्वापरयुग में श्री कृष्ण से वरदान प्राप्त किया था कि वे कलयुग में उनके नाम श्याम से पूजे जाएँगे। बर्बरीक जी का शीश खाटू नगर (वर्तमान राजस्थान राज्य के सीकर जिला) में दफ़नाया गया इसलिए उन्हें खाटू श्याम बाबा कहा जाता है।

कार्तिक माह की एकादशी को शीश मन्दिर में सुशोभित किया गया, जिसे बाबा श्याम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।


मारवाड़ के शासक ठाकुर के दीवान अभय सिंह ने ठाकुर के निर्देश पर 1720 . में मंदिर का जीर्णोद्धार कराया।

Tourist Places to Visit in Khatu Shyam Ji

 Shri  Shyam Mandir     Shyam Bagichi      Gaurishankar Mandir      Shri Hanuman Mandir



No comments:

Post a Comment

झुंझुनू -रानी सती मंदिर -खेमी सती मंदिर -

  रंग बिरंगे खूबसूरत रोशनियों से नहाया हुआ , उत्तरी भारत के सबसे अमीर मंदिरो मे से एक , स्त्री शक्ति का प्रतीक , मंदिर ह...