Sunday 6 August 2017

वैष्णो देवी -जम्मू

वैष्णो देवी
कटरा से भवन की 11 K.M यात्रा ट्रैकिंग का अनुभव दिला देगी फरक  इतना है कि यहाँ लोग श्रद्धा से , माता की जय के जैकारे लगाते हुए मिले गे इसका इतिहास जानने के लिए वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेब साइट विजिट करे आप को पूरा इतिहास कहानिया,एवं अन्य जानकारिया मिल जायेगी वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड की स्थापना 1986 मैं हुई थी

भवन का पुराना चित्र


भवन


कटरा से आध कुवारी मंदिर के दर्शन



त्रिकुटा मार्ग पर बना नया कैफ़े


यह मार्ग गाड़ी चलने लायक है परन्तु अभी तक यात्री इस मार्ग से जा तो सकते है परन्तु गाड़ी मैं नहीं केवल सरकारी गाड़िया या सामान धोने वाली गाड़िया ही अभी तक जाती है हा पुराने मार्ग की उपेक्षा यह मार्ग अभी गन्दा नहीं है यहाँ खच्चर नहीं चलते इस लिए बदबू या गंदगी से आप का सामना नहीं होगा परन्तु रात को अभी इस मार्ग पर यात्री नहीं मिलते - सरकारी दुकाने तो काफी है परन्तु दुसरे मार्ग की उपेक्षा कम





भवन का रात्रि का नजारा



रस्ते से कटरा शहर का विहंगम दृश्य


कटरा का स्वागत गेट




कटरा से 2 K,M दूर बाण गंगा

बाण गंगा से 1 K.M पर चरण पादुका मंदिर 


मंदिर चरण पादुका आज  


तस्वीर आज से 30  साल पहले की है


चरण पादुका मंदिर से 3 K.M पर आध कुवारी गुफा मंदिर 




आधकुवारी से आप को बैटरी से चलने वाली बस मिल जाएगी जो आप को भवन तक छोड़ देगी जाने का किराया 354  रुपए है आने का 250 रुपए है



आध कुवारी से तीखी चढ़ाई शुरू होती है यह हाथी माथा कहलाता है  उसके बाद आती है साँझी छत , यहाँ से उतराई शुरू होती है  यहाँ से भवन तक 2 k.M उतराई है 








भवन मैं अभी 4 गुफा है 1 पुराणी, 3 नयी,  दिसंबर के महीने मैं जब बर्फ पड़ती है भीड़ कम होती है तो पुराणी गुफा खोलते है , दूसरी नयी गुफा है जो श्राइन बोर्ड ने बनवाई है 






वापिस आती बार 1 K.M बाद भैरों मंदिर की चढ़ाई शुरू होगी  मान्यता है भैरों के दर्शन के बिना आप की यात्रा अधूरी है


भैरों मंदिर का एक पुराना चित्र

अब यहाँ पर आप केबल कार से जा सकते है



जम्मू का प्रसिद्द रघु नाथ मंदिर


अमर महल पैलेस

इसे म्यूजियम मैं बदल दिया गया है




बाहु फोर्ट  


बागे बहु मंदिर





क़िले का पास बने ख़ूबसूरत बाग़ का नज़ारा


No comments:

Post a Comment

झुंझुनू -रानी सती मंदिर -खेमी सती मंदिर -

  रंग बिरंगे खूबसूरत रोशनियों से नहाया हुआ , उत्तरी भारत के सबसे अमीर मंदिरो मे से एक , स्त्री शक्ति का प्रतीक , मंदिर ह...