Tuesday 1 August 2017

मैक्लोडगंज हिमाचल

मैक्लोडगंज
हिमाचल के धर्मशाला के पास बसा ये शहर मिनी लहासा के नाम भी जाना जाता है मैक्लॉडगंज का नाम सर डोनाल्ड फ्रील मैक्लॉड जो कि पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर थे के नाम पर रखा गया है;यहाँ पर दलाई लामा एवं उसके अनुयाई जब तिब्बत से भाग कर आये थे तो यहाँ शरण ली थी आज यहाँ सबसे जयादा तिब्बत वासी रहते है दलाई लामा के कारन देश विदेश के पर्यटक भी यहाँ आते है

भागसूनाग मंदिर और झरना

मेकलॉडगंज के आस-पास बने मंदिर लोगों को खासे आकर्षित करते हैं। यहां से लगभग 10 किमी की दूरी पर स्थित है भागसूनाग मंदिर। 







भागसूनाग मंदिर 







भागसू मंदिर से 2 K.m 







नामग्याल मठ

यहाँ तिब्बतियन लोगो का मंदिर, त्सुग्लाग्खांग संग्रहालय, दलाई लामा का घर एवं सुन्दर बाजार जो तिब्बत के फ़ूड , कलाकृतिओं  से आप का मन मोह लेगा  






यहाँ पर आप को जापानी , तिब्बतियन , हिमाचली खाने का स्वाद चखने का मौका मिले गा लुंगता रेस्ट्रोरेन्ट मैं   जापानी खाने , तिब्बत बेकरी मैं  याक  मफिन्स , दालचीनी की पेस्ट्री , याक चीज़  पेस्ट्री , जर्मन बेकरी मैं लाफा एवं स्ट्रीट फ़ूड मैं  मोमोस , थुक्पा , स्टीम्ड ब्रेड , फ्राइड मोमो का आनंद ले सकते है








TIPA 


Tibetan Institute of Performing Arts तिब्बत की सांस्कृतिक झलकियों को दिखाता है. तिब्बत की लोक संस्कृति और संगीत को सैलानियों के बीच लोकप्रिय बनाती यह संस्था, पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है.
















संत जॉन चर्च -- गोथिक आर्ट मैं बना यह चर्च 1852 से शान से खड़ा है इसकी कांच की खिडकीओं पर आप ग्लास वर्क का काम देख सकते है








मैक्लोडगंज से3 K.M दूर है नड्डी यहाँ एक सुन्दर झील है पास ही एक छोटा सा मंदिर है यहाँ से आप तरुण्ड की ट्रैकिंग पर जा सकते है







मक्लोडगंज धर्मशाला के निकट एक हिल स्टेशन है, तिब्बतियों की बड़ी आबादी के कारण इसे “लिटिल ल्हासा” भी कहते है
गगल हवाई अड्डा धर्मशाला से केवल 10 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। निकटतम रेलवे स्टेशन पठानकोट शहर है जो कि मक्लोडगंज से 91 कि.मी. और धर्मशाला से 88 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।

No comments:

Post a Comment

झुंझुनू -रानी सती मंदिर -खेमी सती मंदिर -

  रंग बिरंगे खूबसूरत रोशनियों से नहाया हुआ , उत्तरी भारत के सबसे अमीर मंदिरो मे से एक , स्त्री शक्ति का प्रतीक , मंदिर ह...