Friday, 19 June 2020

भारत के पूर्वी राज्यों मैं विश्व दारोहर सथल

यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व दारोहर की सूचि मैं पूर्वी भारत के 
काज़ीरंगा नेशनल पार्क(1985)  ,
मानस वाइल्ड लाइफ पार्क(1985)  ,
सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान (1987)
महाबोधि मंदिर(2002)  तथा कोणार्क मंदिर ओड़िसा और दार्जिलिंग की खिलौना ट्रैन(1999) का नाम आता है


महाबोधि मंदिर

2002 मैं इसे विश्व धरोहर का दर्जा मिला




बिहार महात्‍मा बुद्ध के जीवन से संबंधित चार पवित्र स्‍थानों से एक है बोध गया बिहार में स्थित महाबोधि मंदिर बुद्ध भुगवान की ज्ञान प्राप्ति के स्‍थान पर स्थित है। मुख्‍य मंदिर के पीछे बुद्ध की लाल बलुए पत्‍थर की 7 फीट ऊंची एक मूर्त्ति है।



प्रथम मंदिर तीसरी शताब्‍दी बी. सी. में सम्राट अशोक द्वारा निर्मित कराया गया था और वर्तमान मंदिर पांचवीं या छठवीं शताब्‍दी में बनाए गए। 




4

मंदिर के चारों ओर पत्‍थर की नक्‍काशीदार रेलिंग बनी हुई है। ये रेलिंग ही बोधगया में प्राप्‍त सबसे पुराना अवशेष है। 
















No comments:

Post a Comment

TAMIL NADU - TOURIST PLACES

  TAMIL NADU - TOURIST PLACES  Historical and Cultural Sites: Mahabalipuram: Kanchipuram: Madurai: Thanjavur:---Brihadeeswarar Templ...